लोकबन्धु राजनारायण स्मरण पीठ ----नई दि ल्ली में लोकबन्धु राजनारायण स्मरण पीठ की स्थापना की गयी। पीठ लोकबंधु के जीवन पर आधारित एक ग्रन्थ का प्रकाशन करेगी। लोकसभा और राज्यसभा तथा विधान सभा में दिए गए उनके भाषणो का एक संग्रह भी प्रकाशित करेगी। पीठ ने संसद में उनका तैल चित्र लगाने का प्रयास शुरू किया है। पिछले ३ साल से से पीठ ने दिल्ली में कार्य करना शुरू किया है।
यह २०१३ कि स्मारिका है
यह २०१३ कि स्मारिका है

No comments:
Post a Comment