Popular Posts
Monday, December 24, 2018
Wednesday, December 19, 2018
Gopal Ji Rai
·
·
· वाराणसी । विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार ने विगत दिनों(13,14 दिसंबर 2018) उज्जैन मे हुवे अपने दो दिवसीय 22 वां सारस्वत सम्मान समारोह में गाजीपुर जनपद के शेरपुर निवासी गोपाल जी राय को उनके तीन दशक की पत्रकारीय व साहित्यिक अवदान तथा विशिष्ट कार्य के लिए अपना प्रतिष्ठित मानद सम्मानोपाधि, ‘विद्यासागर से विभूषित किया है।वर्तमान समय मे श्री राय नई दिल्ली स्थित सूचना मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क और संचार ब्यूरो में वरिष्ठ अधिकारी के रूप मे कार्यरत है ।
· श्री राय ने पत्रकारिता और विज्ञापन के क्षेत्र में पिछले तीन दशक से विभिन्न आयामों को लेकर काम किया है। श्री राय के राजनैतिक एवं साहित्यिक विषयों पर आधारित मौलिक आलेख देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होते रहें हैं। श्री राय के इन सभी अवदानों को देखते हुए विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर ने ‘विद्यासागरं’ की मानद उपाधि प्रदान किया। इस उपाधि को विद्यापीठ के कुलाधिपति सुमन जी भाई, ,अधिष्ठाता डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा”अरुण” ,कुलसचिव देवेन्द्र नाथ साह,कुलानुशासक आचार्य चन्द्र शेखर शास्त्री केहाथों प्रदान किया गया।
Subscribe to:
Comments (Atom)










